मनरेगा योजना के तहत पचास हजार पौधा लगाने का लक्ष्य: पीओ
प्रखंड मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
बरारी. प्रखंड मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जेई सुधीर कुमार, पीटीए, पीआरएस के साथ पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये गये. पीओ ने बताया कि समीक्षा बैठक में विभागीय आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रत्येक पंचायतों में ढाई हजार पौधा रोपण करने का लक्ष्य है. इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाय. जलजीवन हरियाली योजना में स्वच्छता, तालाब व पईन यानि कच्चा नाला निकास कार्य कराना है. दो पंचायतों रौनिया व बकिया सुखाय में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य रंग रोंगन को दस दिन में पूरा करना है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने पीआरएस को जलदूत घोषित किया है. जिसे जलदूत एप के माध्यम से मानसून पूर्व एवं समाप्ति पर एप के माध्यम से जलस्तर का डाटा अपलोड करना है. योजना में कार्यरत मजदूर मेठ की हाजिरी प्रतिदिन की मानिटरिंग एनएमएसएस तैयार करनी है. मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन करना अनिवार्य है. पीओ ने बताया कि सभी जॉब कार्डधारी का एनपीसीआई शतप्रतिशत जून माह के अंत तक पूरा करना अनिवार्य होगा. अन्यथा व्यवधान से भुगतान में परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हुए 15 जून तक सभी योजना को पूरा करना है. बारिश में काम नहीं होगा. पीओ ने एक सप्ताह में योजना की रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें. प्रखंड स्तरीय मनरेगा योजना समीक्षा बैठक में जेई सुधीर कुमार, पीटीए रणविजय सिंह, राजीव सिंह, लेखापाल घनश्याम कुमार, सभी पीआरएस, बीएफटी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है