16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू वित्तीय वर्ष में 1300 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.

कटिहार. राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय वर्ष शुरू होने के पहले माह यानी अप्रैल में सात निश्चय से संबंधित योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिलावार स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट जारी की जाती है. चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गयी है. अन्य जिलों के साथ साथ कटिहार जिले के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सात निश्चय योजनाओं के तहत खासकर आर्थिक हल युवाओं को बल से जुड़े बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लिए कटिहार जिले के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की स्थिति को दर्शाया है. राज्य सरकार की ओर से जारी किये गये ताजा रैंकिंग रिपोर्ट में अब तक की उपलब्धि का भी जिक्र किया गया है. यानी जब से योजना शुरू हुई है. तब से लेकर अब तक की क्या स्थिति है. उसकी भी चर्चा इस रिपोर्ट में की गयी है. खासकर आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन की स्थिति में उतार चढ़ाव रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कटिहार में 1300 छात्र-छात्राओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके विरुद्ध चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 817 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. जानकारी के मुताबिक इसमें से अधिकांश आवेदन को निष्पादित कर दिया गया है.

25573 लक्ष्य के लिए मात्र 4596 को मिला ऋण

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अक्तूबर माह की ताजा स्टेट रैंकिंग रिपोर्ट पर भरोसा करें तो बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन के मामले में कटिहार जिला 26वां स्थान पर है. जिलावार रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1300 छात्र-छत्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 817 आवेदन प्राप्त हुआ है. हालांकि इस रिपोर्ट के अनुसार जब से यह योजना लागू की गयी है. तब से अबतक इस योजना के तहत कुल 26873 छात्र- छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर 2023 तक इसके विरुद्ध जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कुल कूल 8757 छात्र छात्राओं का आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें से नोडल अधिकारी की ओर से 6343 आवेदन को निष्पादित किया गया है.

उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए दी जाती है ऋण

राज्य सरकार ने राज्य के गरीब एवं निर्धन छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है. उच्च शिक्षा में आर्थिक स्थिति बाधक न बने. इसके लिए राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था करते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ भी छात्र छात्राओं ने उठाया है. उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा पास होने के बाद उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा सहित आगे की पढ़ाई के लिए सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी है. उच्च माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योजना के क्रियान्वयन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें