पिंडा गोलीकांड में पीड़ित परिजनों से मिले तारिक अनवर

मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव में पिछले दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद के क्रम में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत के बाद सांसद तारिक अनवर पीड़ित परिजनों से शनिवार को मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:31 AM

कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव में पिछले दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद के क्रम में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत के बाद सांसद तारिक अनवर पीड़ित परिजनों से शनिवार को मिले. अन्य घायल के मामले में गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने इस मामले पर जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी से बात कर मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए इस मामले में जो भी दोषी है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. जबकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसकी भी उन्होंने मांग किया. सांसद ने कहा कि बिहार में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने मनसाही थाना क्षेत्र पिंडा गांव में हुई घटना पर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि कहीं ना कहीं यह बड़ी लापरवाही है कि दिनदहाड़े जमीन को लेकर गोली चलती है . लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. जिसको लेकर सरकार को गंभीर होने की जरूरत है. सांसद ने जिला प्रशासन और सरकार से मृतक के परिजनों एवं घायल के परिजनों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने का मांग किया. मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, आफताब आलम, सउद मुखिया, राजेश उड़ांव, जय नंदन मंडल के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता व कार्यकर्ता के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version