20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची तारिक अनवर की पत्नी व बेटी

जीत के बाद समर्थकों ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

कटिहार. बाजार समिति में चल रहे मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर की जीत की घोषणा होते ही उनकी पत्नी व बेटी सहित अन्य परिजनों के साथ मतगणना केंद्र समीप काली मंदिर परिसर में बनाये पार्किंग स्थल पर पहंची. तारिक अनवर की पत्नी व अन्य परिजनों को देख कार्यकर्ताओं का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद तारिक अनवर की पत्नी सहित परिजनों को जीत की बधाई दी. जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर हर्ष व्यक्त किया.

सुरक्षा को लेकर 500 मीटर दूर ही बेरिकेटिंग कर रोका गया वाहन

फोटो 26,27 कैप्शन- लगाया गया बेरिकेटिंग, पार्किंग में लगे वाहनप्रतिनिधि, कटिहार

मतगणना स्थल के 500 मीटर की दूरी पर ही बेरिकेटिंग कर मतगणना स्थल की तरफ वाहनों के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. तीनगछिया काली मंदिर परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया था. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि कौन से आसपास के सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया था. ताकि दुकान के बाहर किसी प्रकार के कोई भीड़ भाड़ न लग पाये. कर्मी हो या प्रत्याशियों के मतगणना स्थल पर डिपुट किये गये. उनके लोग सभी के वाहनों को पार्किंग स्थल पर लगाने के लिए निर्देशित किया गया था. किसी प्रकार के वाहन को बेरिकेटिंग से आगे जाने की इजाजत नहीं थी.

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर खुशी का किया इजहार

कुरसेला. कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के जीत पर पूर्व जिप सदस्य सह किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव व कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष डॉ सत्य नारायण चौधरी ने कटिहार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जीत दिलाने के लिए आभार प्रकट किया है. पूर्व जिप सदस्य यादव ने कहा कि यह जीत कटिहार लोक सभा क्षेत्र के सभी जाति धर्म के महान मतदाताओं की जीत है. उन्होंने बरारी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं का जीत सुनिश्चित कराने के लिए आभार प्रकट किया है. विजयी प्रत्याशी तारिक अनवर को जीत पर बधाई दिया है. इसी तरह कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने दल की ओर से मतदाताओं का आभार प्रकट कर साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें