11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कॉलेज में टाटा मोटर्स ने लगाया सेलेक्शन कैंप

आइटीआइ कॉलेज में टाटा मोटर्स ने लगाया सेलेक्शन कैंप

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार में टाटा मोटर्स के द्वारा शनिवार को कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया. इस कैंपस सलेक्शन में सभी ट्रेड के आइटीआइ पास कई अभ्यर्थियों ने भाग लिया. टाटा मोटर्स की ओर से टाटा मोटर्स के एचआर नयन कुरैशी तथा पोस्ट एलायंस के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर दीपक सहाय अभ्यर्थियों के चयन को लेकर कटिहार पहुंचे हुए थे. प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार की देखरेख में इस सलेक्शन का पूरा कार्य संपन्न हुआ. इस कैंपस सलेक्शन में जिले के कई अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जिसमें सलेक्शन के लिए पहुंचे हुए अधिकारियों ने मेरिट के अनुसार सलेक्शन किया, इस पूरी प्रक्रिया में 22 अभ्यर्थी पास हुए. जिसे टाटा मोटर्स द्वारा जॉब ऑफर की गयी, बता दे कि टाटा मोटर्स के साणंद प्लांट अहमदाबाद के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया गया है. इस चयन प्रक्रिया में फीटर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, वेल्डर, ट्रेनर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिक मैकेनिक्स आदि सभी ट्रेड में अभ्यर्थियों का चयन किया गया. मौके पर चयन प्रक्रिया को लेकर पहुंचे हुए प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर दीपक सहाय ने कहा कि पूरे बिहार में 1300 बच्चों का चयन करना है, इसको लेकर कई जिलों में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थियों की काबिलियत को देखते हुए उन्हें मार्क्स दिए जा रहे हैं और रिटर्न और साक्षात्कार जो अभ्यर्थी पास हो रहे हैं उनका चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स के अहमदाबाद के साणंद प्लांट के लिए चयनित किया गया है, जिनका मासिक वेतन 14 से 15 हजार रुपए शुरुआत में है, इधर इस कैंपस सेलेक्शन में भाग लिये अभ्यर्थियों में जिसका चयन हुआ उन्हें मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार ने शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि आपकी मंजिल यहीं पर खत्म नहीं होती है. आगे भी आपको कई बेहतर अवसर मिलेंगे. आप जहां भी रहे अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कार्य करें. इस अवसर पर ग्रुप अनुदेशक संजय कुमार, दयानंद, मुकेश कुमार चौधरी, उधोषक अमरनाथ कुमार, पवन कुमार, सुशील कुमार, राज रंजन कुमार, सुबोध कुमार जैन, अबोध कुमार, अरुण कुमार, सुमित कुमार( फिटर), ललित कुमार, सोनू कुमार शाह, आकाश आनंद, धनंजय कुमार झा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें