Loading election data...

तौकीर बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह यूपी प्रभारी

तौकीर बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह यूपी प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:44 PM

कटिहार. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह यूपी प्रभारी तौकीर आलम को पुनः राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी बनाये जाने के बाद कटिहार आगमन पर राष्ट्रीय नेता तौकीर आलम को प्राणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटिहार स्टेशन पर फूल माला के साथ गर्म जोशी से उनका स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी के मनोनीत राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने मनोनयन के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीसी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के नेताओं सहित कटिहार जिला कांग्रेस, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों सहित पूरे कटिहार वासियों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई यूथ कांग्रेस की पृष्ठभूमि से आने वाले एक साधारण कार्यकर्ता पर पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है. अपने नेताओं के विश्वास को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निर्वाहन किया जायेगा. बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता सह निगम पार्षद निक्कू सिंह, मसीउर्रहमान, यूथ कांग्रेस के नेता सऊद, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निखिल कुमार सिंह, छात्र नेता मोनू पासवान, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मूसा, फरीद पंचायत समिति पप्पू, जितेंद्र, धनिकलाल फरीजूल, फैयाज, विवेक पासवान, सोनू जायसवाल, बॉबी, आलमगीर, फरीद समीम, राहुल, सोनू, सूरज, गजेंद्र सिंह, अमित, दीपक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग के अध्यक्ष बनाये गये प्रमोद ठाकुर

कुरसेला. बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग ने प्रमोद कुमार ठाकुर को कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है. सहकारिता विभाग के अध्यक्ष मनोनीत करते हुए आशा प्रकट किया है कि कांग्रेस संगठन को ठाकुर मजबूती देने का कार्य करेंगे. संगठन के लिए कार्य करने के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व को सशक्त बनाने का कार्य करेंगे. सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर ठाकुर के मनोनयन पर जिला पिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण चौधरी, कुरसेला प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजीव कुमार साह, अल्तमश दिवान, मधुसुदन मंडल, समेली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय सुमन, हरिमोहन चौधरी, हरिशंकर यादव आदि ने बधाई दिया है. प्रमोद ठाकुर ने जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर मनोनयन पर कहा है कि जिस उम्मीद से उसे दल ने यह दायित्व दिया है. उस पर उनका खरा उतरने का प्रयास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version