कटिहार. स्थानीय विकास भवन के सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनपरीक्षा के लिए तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम व एसपी ने शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर ब्रीफिंग किया. इस बैठक में नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में डीएम ने बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर संबंधित नोडल अधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मुस्तैद रहेगी तथा सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्ष में सभी प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन के साथ जैमर की व्यवस्था की गयी है. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा ली गयी है. साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को 200 मीटर के दायरे के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू करने का आदेश दिया गया है. अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा न हो एवं परीक्षा कदाचार रहित संपन्न हो सके. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार ,अपर समाहर्ता सुमन कुमार साह, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे. प्रवेश से पूर्व सघनता से होगी जांच : एसपी
कदाचार में पकड़े जाने पर परीक्षा से होंगे वंचित
बैठक में जानकारी दी गयी कि बीपीएससी की ओर से अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा तीन दिन आयोजित की जायेगी. दिनांक 19-07-2024 को 21 परीक्षा केन्द्रों पर 7740 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि दिनांक 20-07-2024 को 16 परीक्षा केंद्रों पर 5916 अभ्यर्थी तथा दिनांक 21-07-2024 को 12 परीक्षा केंद्रों पर 4099 अभ्यर्थी के भाग लेने की संभावना है. जिसमें तीनों दिन कुल मिलाकर 49 केंद्रों पर लगभग 17755 अभ्यर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य या स्मार्ट) आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उम्मीदवार को सचेत किया गया है कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा. साथ ही परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है