शिक्षक भर्ती परीक्षा : 21 परीक्षा केंद्र पर 7740 में से 5329 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

शिक्षक भर्ती परीक्षा : 21 परीक्षा केंद्र पर 7740 में से 5329 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:01 AM

आज 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा

फोटो 12,13,14 कैप्शन- परीक्षा देने से पहले जांच प्रक्रिया से गुजरते परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते डीएम.

एसपी व अन्य एवं परीक्षा केंद्र के बाहर जांच करते अधिकारी.

प्रतिनिधि, कटिहार

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों पर शुक्रवार को तृतीय विद्यालय अध्यापक भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 21 केंद्रों पर परीक्षा एक पाली में आयोजित की गयी. तीन दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन 7740 में से 5329 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2411 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में दिलचस्पी नहीं दिखायी. यह परीक्षा गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गयी. शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय यानी कक्षा छह से आठ के अध्यापक नियुक्ति को लेकर यह प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी है. इस बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र सुर तुलसी महाविद्यालय एवं एमबीटीए इस्लामियां प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित अध्यापक नियुक्ति पुनर्परीक्षा का जायजा लिया गया. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. साथ ही गश्ती दल भी समय-समय पर विभिन्न केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. उड़नदस्ता टीम ने भी परीक्षा संचालन का जायजा लिया. हालांकि कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी पकड़े नहीं गये. स्थानीय प्रशासन ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा होने का दावा किया है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक परीक्षा संचालन की खुद निगरानी कर रहे थे. परीक्षा संचालन का जायजा लेने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर अधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली गयी है. परीक्षा को लेकर जारी मार्गदर्शिका का पूरा अनुपालन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी.

इन 21 केंद्रों पर हुई परीक्षा

—————————————

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के जिन 21 केंद्रों पर शुक्रवार को स्कूल अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा ली गयी है. उनमें प्लस गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डहेरिया, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज तौहिद नगर, आदर्श उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, एमजेएम महिला कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपारा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, मैरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रानी पतरा सिंघिया मनसाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, सूर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज कटिहार, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू विद्यालय, कटिहार, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज हृदयगंज, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड व सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज हृदयगंज शामिल है.

शहर में रही चहल-पहल

————————————

परीक्षा को लेकर शहर में चहल पहल अधिक रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से शहीद चौक, मंगल बाजार, बड़ा बाजार, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, न्यू मार्केट रोड सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी.

आज इन 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा

—————————————–

बीपीएससी की ओर से शनिवार को स्कूल अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 16 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. जिसमें कुल 5916 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सामान्य, उर्दू, बंगला विषय के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जायेगी. शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय यानी कक्षा एक से पांच के अध्यापक नियुक्ति को लेकर यह प्रतियोगिता परीक्षा ली जायेगी. इसी दिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के कक्षा एक से पांच तक के लिए स्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. शहरी क्षेत्र में जिन शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उनमें प्लस गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डहेरिया, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज तौहिद नगर, आदर्श उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, एमजेएम महिला कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपारा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, मैरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रानी पतरा सिंघिया मनसाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, सूर तुलसी इंटर कॉलेज शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version