प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम रजा ने बताया कि शिक्षिका डॉ. जैस्मिन सिंह का वीर कुंवर सिंह विश्वविद्वालय आरा में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन होने पर शुक्रवार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान उन्हें फूल माला पहनाकर एवं उपहार देकर शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्राओं ने सम्मानित किया. डॉ. जैस्मिन सिंह बीपीएससी शिक्षक थी. 13 फरवरी 2024 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में अपना योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य के प्रति काफी सजग व ईमानदार थी. विदाई समारोह के दौरान वो भी भावुक हो गयी. मौके पर शिक्षक भीम कुमार, उज्यंत कुमार, सुनीता कुमारी, वाहिद नवाज, उदय शंकर मिश्रा, ब्रजेश कुमार, सतीश चंद्र ठाकुर एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है