कटिहार. पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल के माध्यम से पे-स्लीप जेनेरेट कर विवि के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भुगतान करने से संबंधित उच्च शिक्षा निदेशक शिक्षा विभाग रेखा कुमारी द्वारा एक अक्तूबर को सभी विवि के कुलसचिव के नाम से पत्र जारी किया गया है. पीयू के कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जारी पत्र में 28 सितंबर 24 को विभागीय जारी पत्र के कंडिका नौ में स्पष्ट किया गया है कि विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल से जेनरेटेड वेतन के आधार पर ही किया जायेगा. विवि के पास सीएफएमएस प्रणाली से भुगतान के लिए मेकर चेकर व अप्रूवर नामित है. इस पोर्टल के माध्यम से भी पे-स्लीप जेनरेट करने के लिए विवि को मेकर, चेकर एवं अप्रूवर बनाने की सुविधा दी गयी है. जिसका उपयोग पोर्टल के माध्ये से पे-स्लीप जेनरेट करने के लिए विवि करेगा. विवि पोर्टल के माध्यम से पे -स्लीप जेनरेट करने के लिए सीएफएमएस प्रणाली से अलग पदाधिकारी, कर्मी को या फिर उन्हीं कमियों को मेकर, चेकर एवं अप्रूवर बना सकते हैं. मेकर, चेकर एवं अप्रुवर की प्रथम भूमिका तब होगी. जब पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड किये गये सूचनाओं के आधार पर विवि द्वारा पे-स्लीप जेनरेट किया जायेगा. दूसरी बार तब होगी जब सीएफएमएस के माध्यम से वास्तविक वेतनादि भुगतान होगा. जारी पत्र में बताया गया है कि पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर पे-स्लीप जेनरेट करने के लिए बनाया गया लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड को व्यक्तिगत रूप से या विशेष दूत के माध्यम से उपनिदेशक उच्च शिक्षा दीपक कुमार सिंह से प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है