सुविधा विहीन है केबी झा कॉलेज का शिक्षक सदन

शिक्षक सदन में सुविधा नहीं रहने के कारण शिक्षिकाओं को हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:23 PM

कटिहार. केबी झा कॉलेज के शिक्षक सदन में सुविधा नहीं रहने का खामियाजा शिक्षक व शिक्षिकाओं को भुगतना पड़ रहा है. पानी से लेकर शौचालय में पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी शिक्षक सदन में कम अधिक अपने-अपने विभाग में समय बीताने को विवश हो रहे हैं. शौचालय की टूटी कीवाड़ व पानी के अभाव में सबसे ज्यादा परेशान शिक्षिकाएं हो रही हैं. शुक्रवार को शिक्षक सदन में मौजूद कई शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्था के शिकार वे लोग हैं. बढ़ती धूप के बीच उमस भरी गर्मी से उनलोगों का शिक्षक सदन में समय बीताना मुश्किल साबित हो रहा है. शौचालय की सुविधा है लेकिन दरवाजा जीर्णशीर्ण रहने और पानी नहीं रहने की वजह से उनलोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कई शिक्षिकाओं ने बताया कि प्राचार्य कक्ष में दो एसी, आरओ मशीन लगाया गया है. जबकि शिक्षकों के लिए आरओ मशीन एक सप्ताह पूर्व मंगा कर रखा गया. लेकिन आज तक उसे लगाने की दिशा में पहल नहीं की गयी. जिसका नतीजा है कि शिक्षक व शिक्षिकाएं बोतलबंद पानी पीने को विवश हैं. उनलोगों की माने तो शिक्षक सदन मेें दो एसी लगे हैं. दो पंखा भी लगाया गया है कि लेकिन दोनों एसी के नहीं चलने और एक पंखा खराब रहने के कारण अधिक धूप से उनलोगों को बैठना मुश्किल साबित हो रहा है. महिला शिक्षिकाओं का कहना है कि शौचालय की टूटी दरवाजे होने के कारण दुर्गंध से समय बीताना कठिन साबित हो रहा है. उनलोगों ने एक बार फिर कॉलेज प्राचार्य से इस ओर ध्यान देने की मांग की. मामले में केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक व शिक्षिकाओं की सभी मांग पूरी होगी. पानी के लिए आरओ मशीन मंगाया गया है. शीघ्र ही उसे लगाने की दिशा में पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version