पूर्ण वेतनमान तक जारी रहेगी शिक्षकों का संघर्ष: जिलाध्यक्ष
पूर्ण वेतनमान तक जारी रहेगी शिक्षकों का संघर्ष: जिलाध्यक्ष
– जिला इकाई की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कटिहार बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई कटिहार की बैठक सोमवार को स्थानीय मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण आयोजित की गयी. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की और संचालन महासचिव राजीव कुमार ने किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि काफी संघर्षों के बाद विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्य कर्मी का दर्जा मिला है.शिक्षक के आंदोलन की वजह से ही सरकार को शिक्षकों के बहाली नियोजन प्रक्रिया की नीति को बंद कर बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली करने को मजबूर किया गया और यह सुखद है कि अब बीपीएससी नियुक्त शिक्षक से विद्यालय में आ रहे है. लेकिन सरकार शिक्षकों की विभिन्न नाम देकर टुकड़ों में बांट कर शिक्षक आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. शिक्षक सरकार के साजिश को समझ चुके है. शिक्षकों की ओर से सहायक शिक्षक का सेवा शर्त और पुराने वेतनमान लागू करने तक संघर्ष जारी रहेगी. साथ ही अब संगठन सभी तरह के शिक्षकों को लेकर संघर्ष जारी रखेगी. बैठक में राज्य कार्यकारिणी के द्वारा संगठन के नाम में किये गये परिवर्तन को सराहनीय कदम बताया एवं जिला के स्थानीय समस्या यथा विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ, वेतन एवं बकाया का ससमय भुगतान, मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश का बकाया सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में जिले एवं प्रखंड के विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य रूप से मोहन कुमार साह, जितेंद्र कुमार सिंह, तनुज शर्मा, श्यामा कुमारी, बृजेश कुमार, उदय चौरसिया, संजीव कुमार, राजू कुमार, संजय कुमार, ऋषि कांत, पंकज यादव, रंजीत कुमार ठाकुर, मुकेश पासवान एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है