विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर खुश हुए शिक्षक

विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर खुश हुए शिक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:17 PM

– हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय लगाया गया नियुक्ति पत्र वितरण कैंप प्रतिनिधि, कटिहार शहर के हरिशंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित डे केयर सेंटर में मंगलवार को विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता पास व काउंसिलिंग पूरा करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान बड़ी संख्या में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. इस बीच माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमशंकर झा ने कहा कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम चार के परिप्रक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के संपन्न होने के उपरांत ऐसे स्थानीय निकाय के शिक्षक जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्णता के उपरांत सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण कर लिया है. उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में आवंटित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र निरस्त समझा जायेगा. सभी विशिष्ट शिक्षकों का उसी विद्यालय में जहां वे पूर्व से कार्यरत थे. उसमें पदस्थापन आदेश अलग से निर्गत किया जायेगा एवं दिनांक 01-01-2025 से 07-01-2025 तक योगदान का समय दिया जायेगा. विद्यालय पदस्थापन पत्र दिनांक 26-12-2024 से उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से प्रिंट किया जायेगा. औपबंधिक रूप से नियुक्त विशिष्ट शिक्षक संबंधित पदस्थापन आदेश के आलोक में संबंधित विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान समर्पित करेंगे. विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से वें विशिष्ट शिक्षक कहलाएगें एवं उक्त तिथि से वें स्थानीय निकाय के शिक्षक पद से स्वतः विरमित समझे जाऐंगे. साथ ही विशिष्ट शिक्षकों को दिनांक 01-01-2025 से वेतन अनुमान्य होगा. पर विद्यालय में योगदान की तिथि 01-01-2025 के बाद होने की स्थिति में योगदान की तिथि से विशिष्ट शिक्षक का वेतन देय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version