12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा सप्तशती का पाठ कर शिक्षा विभाग की सद्बुद्धि कामना करेंगे शिक्षक : संघ

टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने सरकार से अवकाश संशोधन की मांग की

कटिहार. जिले के तमाम सरकारी विद्यालयों में प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर कलश स्थापना से विजया दशमी तक अवकाश हुआ करता था. पिछले वर्ष से इस अवकाश में विभाग ने कटौती प्रारंभ कर दी. हालांकि शिक्षकों के भारी विरोध के बाद अवकाश पुन: बहाल कर दिया गया था. इस वर्ष की अवकाश तालिका में दुर्गा पूजा की दो तिहाई छुट्टियां गायब करते हुए महज तीन दिनों का अवकाश संधारित है. जिले के शिक्षक, दुर्गा पूजा में अवकाश कटौती वापस लेते हुए कलश स्थापना से विजयादशमी तक अवकाश की मांग उठा रहे है. इस बाबत सोशल मीडिया एक्स एक्स पर भी शिक्षकों के द्वारा मांग उठायी जा रही है. टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने सरकार से अवकाश संशोधन की मांग दोहरायी है. संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा और संघ के पदाधिकारी राजीव कुमार, तनुजा शर्मा, मनोज पासवान, ऋषिकांत, पंकज यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, राजू पासवान एवं पप्पू ठाकुर ने इस बाबत बयान जारी करते हुए कहा कि दुर्गापूजा में अवकाश कटौती पर शिक्षकों में आक्रोश है. 60 दिनों की छुट्टी में कटौती कर ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों से काम लिया गया है. सरकार अविलंब अवकाश कटौती वापस ले और अवकाश अवधि को सामंजित करते हुए कलश स्थापना से लेकर विजया दशमी तक अवकाश की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि अगर विभाग और सरकार ने इस मसले पर पहल नही किया तो मंगलवार को शिक्षक जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे. अन्य धर्मों के शिक्षक भी अपने मतानुसार आराधना कर विभाग के सद्बुद्धि की कामना करेंगे. सरकार शिक्षकों को अवकाश नहीं देकर उन्हें विद्यालयों में ही कलश स्थापन के लिए विवश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें