राज्यस्तरीय उमंग प्रतियोगिता 2025 को जीपी कटिहार के 48 छात्र- छात्राओं की टीम पटना रवाना
राज्यस्तरीय उमंग प्रतियोगिता 2025 को जीपी कटिहार के 48 छात्र- छात्राओं की टीम पटना रवाना
– पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेंगे भाग – 21 अलग- अलग विद्याओं में दिखायेंगे कौशल कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार से राज्यस्तरीय उमंग प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए 48 छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ई रवि कुमार ने पटना रवाना किया. उन्होंने बताया कि पाटलीपुत्रा स्पोर्टस कम्प्लेक्स पटना में दो दिवसीय सात एवं आठ फरवरी को राज्यस्तरीय उमंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. जहां प्रमंडल स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी शामिल होंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल पदाधिकारी ई हिमांशु कुमार ने रूप से बताया कि राज्यस्तरीय उमंग प्रतियोगिता के दौरान करीब 21 अलग-अलग विधाओं में शामिल होने के लिए छात्र- छात्राओं का चयन किया गया है. जिसमें क्रिकेट टूनामेंट के लिए 15 छात्र खिलाड़ी, कबड्डी ब्यॉज में दस, कबड्डी गर्ल्स में दस, डिसकस थ्रो में एक, एक सौ मीटर ब्यॉज में एक, गर्ल्स एक सौ मीटर में दो, चार सौ मीटर दौड़ के लिए गर्ल्स में दो, ऊंची कूद गर्ल्स से एक, जैबलीन गर्ल्स वर्ग में एक, शॉटपुट बालिका वर्ग में एक, लिट्रेसी एंड कल्चरल एक्टिविटी के तहत निबंधन प्रतियोगिता में एक,कहानी लेखन के लिए एक, लेखन अंग्रेजी में एक, ग्रुप डिस्कशन एक, डिबेट कम्पीटेशन के लिए एक समेत अन्य भाग लेंगे. खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्पोर्टस एक्टिविटी ब्यॉज की संख्या 25, गर्ल्स की संख्या 25, लिट्रेसी एंड कल्चरल एक्टिविटी ब्यॉज की संख्या आठ, गर्ल्स की संख्या दो कुल 33 ब्यॉज, गर्ल्स 15 मिलाकर 48 छात्र छात्रा को रवाना किया गया है. टीम के साथ मेडिकल सेल के रूप में तीन कुल फैक्लेटी पांच कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से खेल में दम दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है