Katihar news : नौ से 12 जनवरी तक होगा केईसी में टेकफ्यूजन, तैयारी पूरी
पहली बार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज करेगा मेजबानी
कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 से 12 जनवरी 2025 तक अपने वार्षिक तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव, टेकफ्यूजन-25 का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहली बार मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चार दिवसीय कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्र भाग लेंगे. केईसी के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए, कॉलेज ने हाल ही में अपने सभागार में एक आकर्षक प्रोमो वीडियो लांच किया. वीडियो में टेकफ़्यूज़न- 25 के दौरान प्रदर्शित होनेवाली विविध घटनाओं और गतिविधियों की झलक दिखायी गयी. चौंका देनेवाली तकनीकी प्रतियोगिताओं से लेकर रोमांचक सांस्कृतिक प्रदर्शन तक, इस कार्यक्रम में सभी के लिए कुछ न कुछ होगा. टेक्फ्यूजन की मुख्य विशेषताओं में तकनीकी प्रतियोगिताओं में मैराथन कोडिंग, रोबोटिक्स चुनौतियां, इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन प्रतियोगिताए, ऐप विकास प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत और नृत्य प्रदर्शन, फैशन शो, नाटक प्रतियोगिता में स्टैंड-अप कॉमेडी, कार्यशाला और सेमिनार आदि आयोजित किये जायेंगे. कॉलेज सभी पृष्ठभूमि के छात्रों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने टेकफ्यूजन-25 का लक्ष्य युवा दिमागों के बीच रचनात्मकता, नवीनता और सहयोग को बढ़ावा देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है