गले में फंदा डाल कर किशोरी ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट में किशोरी ने किसी को दोषी नहीं ठहराया
सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी निवासी रेल कर्मी की पुत्री ने गुरुवार को रेलवे क्वार्टर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को देख परिजनों ने कमरे का दरवाजे को तोड़ शव को फंदे से उतारा. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल कर्मी की पुत्री ने गुरुवार की दोपहर अपने आप को कमरे में बंद कर एक सुसाइड नोट लिखी. इसमें उसने यह दर्शाया कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. उसके बाद किशोरी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जब मृतिका की मां ने बेटी को कमरे में बंद देखा ,तो वह जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगी. कमरे के अंदर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अप्रिय घटना की आशंका को लेकर घर के अन्य सदस्यों को आवाज देकर बुलाया तथा कमरे का गेट तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो किशोरी का शव फंदे से लटकते देख परिजनों में चीत्कार मच गयी. इधर घटना की सूचना सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप को हुई. जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. इस दौरान सहायक थाना पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. घटना पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जबकि मृतिका की मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा था.
दुकानदार पर गोली चलानेवाला युवक गिरफ्तार
मनिहारी थाना पुलिस ने कांड संख्या 91/ 24 के आरोपित लुटन राय को गिरफ्तार किया है. पिछले 21 अप्रैल को मनिहारी थाना के मनोहरपुर में दुकानदार पर आरोपित ने गोली चला दी थी. इस घटना में दुकानदार शिव कुमार गुप्ता व दुकान का स्टाफ बाल-बाल बच गये थे. ठंडा पानी देने में देरी होने पर गुस्सा में लुटन राय ने गोली चलाया था. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि घटना के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है