Loading election data...

मोरसंडा धार में किशोर की डूब कर मौत

दियारा चांदपुर मोरसंडा धार में स्नान करने गया था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:33 PM

कुरसेला. थाना क्षेत्र के दियरा चांदपुर मोरसंडा धार में बुधवार को डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर अभिषेक कुमार (11) पिता अमोद मंडल थाना क्षेत्र के दियारा चांदपुर मोरसंडा गांव का निवासी था. बताया गया कि मोरसंडा धार के समीप किशोर गांव के लड़कों के साथ छठ घाट बनाने गया था. इसी क्रम में छठ घाट तैयार करने के उपरांत किशोर धार में स्नान करने लगा. धार में स्नान के क्रम में किशोर का पांव गहरे पानी में चला गया. धार के गहरे पानी में जाने से किशोर डूब गया. स्थानीय गोताखोरो के सहायता से धार में डूबे किशोर को बाहर निकाला गया. धार से बाहर निकाल कर किशोर को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया. पीएचसी में उपचार जांच में चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर के मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पीएचसी में परिजनों के क्रदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने पीएचसी से किशोर का शव कुरसेला थाना लाया. थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृत किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. छठ महापर्व खरना के दिन किशोर की डूबने की घटना से गांव में पर्व का उत्साह फीका पड़ गया. मृत किशोर के परिजनों को छठ पर्व के आस्था विश्वास को आहत कर गया. थाना क्षेत्र के दियरा चांदपुर मोरसंडा धार में बुधवार को डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर अभिषेक कुमार (11) पिता अमोद मंडल थाना क्षेत्र के दियारा चांदपुर मोरसंडा गांव का निवासी था. बताया गया कि मोरसंडा धार के समीप किशोर गांव के लड़कों के साथ छठ घाट बनाने गया था. इसी क्रम में छठ घाट तैयार करने के उपरांत किशोर धार में स्नान करने लगा. धार में स्नान के क्रम में किशोर का पांव गहरे पानी में चला गया. धार के गहरे पानी में जाने से किशोर डूब गया. स्थानीय गोताखोरो के सहायता से धार में डूबे किशोर को बाहर निकाला गया. धार से बाहर निकाल कर किशोर को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया. पीएचसी में उपचार जांच में चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. किशोर के मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पीएचसी में परिजनों के क्रदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने पीएचसी से किशोर का शव कुरसेला थाना लाया. थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृत किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. छठ महापर्व खरना के दिन किशोर की डूबने की घटना से गांव में पर्व का उत्साह फीका पड़ गया. मृत किशोर के परिजनों को छठ पर्व के आस्था विश्वास को आहत कर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version