बगीचे से किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका
मनसाही थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव के बाहर मंगलवार की सुबह आम के बगीचे से एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव के बाहर मंगलवार की सुबह आम के बगीचे से एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवामहल शरीफगंज निवासी 14 वर्षीय अली अख्तर पिता इदरीश के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार सोमवार की देर शाम गांव में भोज था. किशोर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा वह भोज में होगा. पर देर रात्रि तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे पर उसका कोई पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह कुछ लोग बहियार की तरफ गये तो वहां आम के बगीचे में उक्त किशोर का शव देखा, देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. जितनी जुबान उतनी बातें होने लगी. इसकी सूचना मानसाही पुलिस पुलिस को दी गयी. मनसाही पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंच स्थलीय जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मनसाही थानाध्यक्ष अलोक राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है.
परिजनों ने कहा: पुत्र की हत्या की गयी
परिजनों का कहना है कि किसी ने उसके पुत्र की देर रात हत्या कर शव बगीचे में फेंक दिया है. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की है. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है