12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के तेजस सांडलिया प्रथम व दरभंगा के जयेश मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे

विजेता खिलाड़ियों को मेयर उषा देवी अग्रवाल ने किया सम्मानित

कटिहार. कटिहार जिला शतरंज संघ व मारवाड़ी युवा मंच, कटिहार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में मेयर उषा देवी अग्रवाल, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ नूतन कुमारी, संस्था के शंभू नाथ, मारवाड़ी युवा मंच के विकास खंडेलिया, संजीव सुरेखा ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के दौरान बालिकाओं के बीच छह राउंड और बालक वर्ग में सात राउंड खेल होने के बाद मुजफ्फरपुर के तेजस सांडलिया प्रथम और दरभंगा के जयेश मिश्रा दूसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में प्रथम भोजपुर की अर्पिता सिंह, दूसरा स्थान पर मुज़फ्फरपुर की आद्यया श्री रही. प्रत्यूष कुमार व अभीश्री दीपू पटना से दोनों वर्गों में तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में ऑर्बिटल के रूप में पटना के नंदकिशोर श्रीवास्तव, एसएम इकबाल आलम, सहायक ऑर्बिटल के रूप में किरण श्रीवास्तव, राहुल कुमार, नीरज खान, करण केसवानी रहे. संस्था के राकेश चौधरी ने बताया कि करीब 153 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में इस खेल का आयोजन संपन्न हो पाया. संस्था के विकास कुमार ने कहा सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया. आने वाले समय में और अधिक बच्चों को शतरंज के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए संस्था निरंतर कार्य करेगी. मारवाड़ी युवा मंच के विकास खंडेलिया ने कहा कटिहार क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मंच सदैव कार्यरत है. आने वाले समय में और अधिक प्रतियोगिता कराने का उनके संस्था द्वारा लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें