20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट लेने के लिए तेजस्वी कर रहे झूठा प्रचार : मांझी

एनडीए के पक्ष में जीतन राम मांझी, चिराग पासवान व उमेश कुशवाहा ने किया चुनावी सभा को संबोधित

पूर्व सीएम जीतन राम माझी, लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुश्वाहा, मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद डाॅ अहमद अशफाक करीम ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में सोमवार को मनिहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया. एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को वोट देने की अपील की. पूर्व सीएम जीतन राम माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर आये है. एनडीए प्रत्याशी को जीताना है. सीएम नीतीश कुमार ने नौकरी दी और इसका क्रेडिट तेजस्वी यादव लेना चाहते है. इसके लिए झूठा प्रचार कर रहे है कि 17 महीने में इतना नौकरी दिया. लालटेन के लौ से मोबाइल चार्ज नहीं होगा. लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम के एनडीए में आने से एनडीए मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे है. देश में नहीं दुनिया में मान सम्मान बढ़ाया है. महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया. विपक्ष जात-पात का राजनीति कर रहा है. डबल इंजन की सरकार में विकास बिहार में होगा. जिस प्रकार यूपी में विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का अर्थव्यवस्था मजबूत हुआ है. बिहार से सभी चालीस लोकसभा सीट जीताकर भेजना है. देश में 400 से अधिक प्रत्याशी एनडीए से जीतेंगे. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुश्वाहा ने कहा कि इस चुनाव में दो धारा की लडाई है. विकास बनाम विनाश की लडाई है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को मजबूत करना है. बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि देश का चुनाव है. सभी वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करते है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के पास कोई विजन नहीं है. पीएम पद का कोई चेहरा नहीं है. मौके पर एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्व सांसद डाॅ अहमद अशफाक करीम, पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष शंभु सुमन, समरेन्द्र कुणाल, जिला जदयू अध्यक्ष समीम इकबाल, लोजपा जिलाध्यक्ष संगीता देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंजय साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रो विरेन्द्र सिंह, प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, जदयू महिला प्रखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीषा कुमारी, राजेश रजक, गुड्डु यादव, रविन्द्र यादव, अभय सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें