katihar news : 21 दिसंबर को तेजस्वी यादव टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने की बैठक
कटिहार. आगामी 20 दिसंबर को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कटिहार पहुंचेंगे. 21 दिसंबर को शहर के टाउन हॉल में कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. 20 दिसंबर को कटिहार पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष इशरत परवीन की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास कार्यालय में राजद नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, युवा नगर अध्यक्ष बासु लाल के अलावा कई राजद के नेता उपस्थित रहे. आगामी संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजद नेताओं ने विचार विमर्श किया. इन्हें कैसे सफल बनाया जाय, इसको लेकर अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर राजद पार्टी से प्रभावित होकर और तेजस्वी यादव के द्वारा युवाओं को लेकर बेहतर करने संकल्प से प्रेरित होकर कई युवाओं ने राजद पार्टी का दामन भी थामा. जिलाध्यक्ष, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री, युवा अध्यक्ष ने युवाओं को सदस्यता पर्ची और पार्टी की टोपी पहनाकर कर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस अवसर पर असीम भौमिक, संतोष यादव, दिलखुश कुमार, नीरज गुप्ता, अमित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है