नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से आज करेंगे संवाद कार्यक्रम, देर शाम पहुंचे कटिहार
कार्यकर्ता दर्शन, कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम कटिहार पहुंचे. कटिहार पहुंचने पर सर्किट हाउस में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भविष्य स्वागत किया.
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत कटिहार.कार्यकर्ता दर्शन, कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर शाम कटिहार पहुंचे. कटिहार पहुंचने पर सर्किट हाउस में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भविष्य स्वागत किया. इस दौरान राजद नेताओं ने तेजस्वी यादव से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की. सर्वप्रथम राजद जिला अध्यक्ष व राजद नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कटिहार में उनका जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी मौजूद रहे. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहर के टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम के तहत अपने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. इससे पूर्व सुबह सर्किट हाउस में महिलाओं के साथ माई बहन योजना को लेकर कई बिंदु पर मां बहनों से वार्ता भी करेंगे. उनके पश्चात पत्रकारों से भी रूबरू होंगे. इस मौके पर राजा जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव सहित दर्जनों के तादाद में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है