19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलता पुलिस ने दो शराब तस्करों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने चलाया वाहन सर्च अभियान, मिली सफलता

बलिया बेलौन. गुप्त सूचना के आधार पर तेलता पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे वाहन जांच करने पर लयेला बालूगंज के पास चार चक्का वाहन को रोक कर तलाशी के दौरान एक पिस्टल, छह कारतूस सहित भारी मात्रा में शराब मिलने पर दो तस्कर सहित वाहन को जब्त किया है. इसमें 313.39 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. तेलता ओपीध्यक्ष सलाहउद्दीन अंसारी ने बताया की वाहनों की जांच के क्रम में गुरूवार की सुबह में वाहन की तलाशी लेने पर दो शराब तस्कर को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. नाम पूछने पर सौरभ कुमार पिता किशन कुमार ग्राम गटेली थाना जलालागढ जिला अररिया, भुवनेश कुमार पिता सुधीर झा सदर अररिया का रहने वाला बताया. यह लोग पश्चिम बंगाल से लिंक रोड होकर पूर्णिया की ओर जा रहा था. गुप्त सूचना पर वाहन को रोक कर गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार न्यायालय भेजा गया है.

120 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम की ओर से की गयी कार्रवाई में 120 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सोनौली स्टेशन पर छापेमारी कर एक आरोपित साहिल खान पिता जफर खान सोनौली कटिया टोला वार्ड 12 निवासी को 27 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि उत्पाद विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान मनिया स्टेशन पर 12 थैलों में कुल 93.450 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पश्चिम बंगाल से कटिहार आने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. इसी दौरान मनिया रेलवे स्टेशन से एवं सोनाली रेलवे स्टेशन से 120 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें