Katihar news : पछुआ की वजह से तापमान में गिरावट जारी

रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:36 PM

कटिहार. मौसम के बदलते तेवर ने लोगों को इन दिनों ठिठुरने पर अब मजबूर कर दिया है, लगातार मौसम के टेंपरेचर में गिरावट देखी जा रही है. ठंड को बढ़ाने में पछुआ हवा भी अपना पूरा जोर लगाये हुए है. पिछले तीन दिन से लगातार टेंपरेचर में गिरावट से लोगों को अब ठंड का पूरा अनुभव होने लगा है. जबकि रविवार का दिन ठंड भरे दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. धूप ने जहां लोगों को राहत पहुंचाई, तो शाम होते ही बढ़ते ठंड ने एक बार फिर से लोगों को सिहरन का एहसास कराया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया ठंड का प्रकोप भी बढ़ता गया. ठंड से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों का सहारा लिए साथ ही घरों में रह कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में जुटे रहे. अहले सुबह और रात के समय चल रही हवा से ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा तो दूसरी तरफ सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी अब असहाय लोगों को उठानी पड़ रही है. हालांकि सदर अस्पताल परिसर स्थित रेन बसेरा में ऐसे असहाय लोगों को रहने के लिए इंतजाम किए गए हैं दूसरी तरफ बढ़ते ठंड के बाद गर्म कपड़ों का बाजार काफी गर्म हो गया है गर्म कपड़ों के स्टॉल दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं जहां लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.

बाजार में गीजर और रूम हीटर की अब बढ़ी मांग

ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोग अभी से राहत पाने के लिए गीजर और रूम हिटर खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में गीजर और रूम हीटर की मांग इन दिनों बढ़ गयी है. ठंड की शुरुआत होते ही दुकानदारों ने गीजर और रूम हीटर स्टॉक भी बढ़ा लिए है. लेकिन अभी पूरी तरह से ठंड का अनुभव नहीं होने के कारण इन सभी उपकरणों की खरीदारी नहीं हो रही थी लेकिन दो तीन दिन से बढ़ते ठंड के बाद दुकानदार अब इसकी बिक्री करने में लगे हुए हैं. मौसम का हाल अब पूरा ठंड भरा होने वाला है, आगे टेंपरेचर में और गिरावट दर्ज की जायेगी, ऐसे में अब ठंड ने पूरी दस्तक देनी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version