भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, डेढ़ करोड़ से बनेगी मंदिर

भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, डेढ़ करोड़ से बनेगी मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:14 PM

कटिहार जिले के मनसाही सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरंगी के नवनिर्माण को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. निर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, पंचायत के मुखिया शंकर यादव के नेतृत्व में शुरू हुए इस नवनिर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. लगभग 200 साल से भी अधिक पुराने इस दुर्गा मंदिर में पूर्वजों से हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र के सबसे बड़े दुर्गा मेले का आयोजन किया जाता है. इस दुर्गा मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था भी जुड़ी हुई है. इस पुराने दुर्गा मंदिर की जगह डेढ़ करोड़ की लागत से नये मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए स्थानीय भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं. इसका कार्य भी तेजी से करने को लेकर सभी भक्तों के द्वारा संकल्प भी लिया गया है. भूमि पूजन के अवसर पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए मां दुर्गा से शीघ्र मंदिर निर्माण कार्य पूरी करने को लेकर कामना भी की गयी. इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरंगी कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार यादव, सचिव नीरज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विभाष कुमार, हिमांशु, राजकुमार यादव, छोटे लाल यादव, पैक्स अध्यक्ष पांडव शर्मा, कमल किशोर साह, हेमनारायण यादव, अमित यादव, प्रवीण यादव, मनीष यादव, बिट्टू किशोर यादव, रुपेश यादव, विनय कुमार यादव, शंकर यादव भगत, आयुष कुमार यादव, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version