तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दस वर्षीय बालक को कुचला, मौत
परिजनों का रो- रोकर हुआ बुरा हाल
बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के संथाल टोला बीएम कॉलेज के निकट बड़ी भैसदीरा गंगा दार्जलिंग सड़क पार कर रहे दस वर्षीय बालक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मारते फरार हो गया. बच्चे को घायल अवस्था में चिकित्सक रामकृष्ण के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया. जहां उसे रेफर कर दिया तो बच्चे को लेकर बगल में सीएचसी में लाया गया. जहां डॉ यूके सिन्हा ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक बालक राहुल मरांडी उम्र 10 वर्ष पिता उपेंद्र मरांडी की मौत पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजीव भारती, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, पूर्व समिति संजय यादव, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाह, अमित कुमार आदि बालक की दुर्घटना में मौत पर दुःख जताया. परिवहन विभाग से सड़क यातायात पर नियंत्रण करने की अपील की.
दो बाइकों की टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
अमदाबाद. थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव के समीप बाइक के आमने-सामने की टक्कर में घायल 30 वर्षीय एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंडखोरा थाना क्षेत्र के बंका टोला निवासी युधिष्ठिर मंडल अमदाबाद के ओर से कटिहार के ओर जा रहा था एवं एक अन्य व्यक्ति ऑक्सा टाल से अमदाबाद की ओर आ रहा था. इस दौरान बेलगच्छी गांव के समीप दोनों की बाइक आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें युधिष्ठिर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युधिष्ठिर मंडल को अमदाबाद पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद युधिष्ठिर मंडल का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि युधिष्ठिर मंडल का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है