टीबी मुक्त अभियान के तहत जांच शिविर का किया आयोजन

टीबी मुक्त अभियान के तहत जांच शिविर का किया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:56 PM

हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में टीबी मुक्त अभियान तहत जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर की अगुवाई कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में चलंत वाहन द्वारा एक्स-रे व बलगम की जांच की गयी. जिला से आये टीबी मुक्त अभियान के चलंत वाहन द्वारा लगभग 120 मरीजों का टीबी संबंधित एक्स-रे व बलगम की जांच कर मुफ्त दवाई उपलब्ध करायी गयी. शिविर में टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी प्रदान की गयी. टीबी के लक्षण में जैसे लगातार खांसी, वजन घटना, रात में पसीना आना आदि के बारे में बताया गया. लोगों को समझाया गया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य है. बशर्तें सही समय पर इलाज शुरू हो. टीबी मुक्त अभियान के तहत 10 फरवरी से चलंत वाहन के द्वारा पंचायत व गांव में शिविर लगाकर टीबी मरीजों की जांच कर उसका मुक्त इलाज किया जायेगा. दवाई भी दी जायेगी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, संजय कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version