22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थार व पंपलेट मशीन की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

कुरसेला. एसएच 77 पर नबाबगंज नहर के समीप मंगलवार सुबह थार वाहन धान काटने वाली पंपलेट मशीन के टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के आवाज के सुन कर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना का जानकारी दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना के घायलों में नीतीश जायसवाल (40), विशाल राज (22) पिता सुरेश्वर भगत पूर्णिया निवासी और थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम निवासी सूरज कुमार (21) शामिल हैं. उपचार बाद नीतीश व सूरज दो घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार इंदिरा ग्राम का थार सवार केटरर पूर्णिया के भवानीपुर से शादी समारोह से कुरसेला लौट रहा था. इसी बीच नबाबगंज नहर के समीप सड़क किनारे लगे पंपलेट मशीन में करारा टक्कर मार दिया. बताया गया कि सुबह घना कोहरा होने से थार चालक को सड़क किनारे पंपलेट मशीन दिखाई नहीं पड़ा. टक्कर से थार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के तीन घायलों में दो को गम्भीर स्थिति में उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया है. बढ़ते ठंड के साथ कुहासा बढ़ गया है. कुहासे के बीच सड़कों पर परिचालन सुरक्षित नहीं रह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें