धुमधाम से मनाया गया ठारी व्रत

धुमधाम से मनाया गया ठारी व्रत

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:06 PM

अमदाबाद. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को धूमधाम से ठारी व्रत मनायी गयी. बलरामपुर, बैद्यनाथपुर, छर्रमारी, गोपालपुर, गोविंदपुर सहित विभिन्न गांव में धूमधाम से ठारी व्रत मनायी गयी. बलरामपुर में उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया युधिष्ठिर मंडल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की इस दौरान युधिष्ठिर मंडल स्मृति देवी एवं अन्य ठारी व्रतियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठारी व्रत भी आस्था का महापर्व छठ पूजा जैसी की जाती है. पहले नहाए खाए उसके बाद उपवास फिर अस्ताचल गामी एवं उदयमान भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान मुखिया युधिष्ठिर मंडल ने बताया कि ठारी व्रत के दौरान परंपरागत अनुसार अपने परिवार के संगा संबंधियों को बुलाई जाती है. उन्होंने बताया कि ठारी व्रत के दौरान मुंडन भी कराई जाती है. पूजा के दौरान गांव के विभिन्न मंदिरों में घूम-घूम कर पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद चढ़ाई जाती है. ठारी व्रत के दौरान मुखिया युधिष्ठिर मंडल के आवास पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह सपरिवार शामिल हुए थे. सौरभ सुमन, अखिलेश कुमार, गायक का कपिल देव मंडल, हारी बोल मंडल, राजकुमार मंडल सहित अन्य लोग ठारी व्रत में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version