जरासंध महाराज की 5227 जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी

जरासंध महाराज की 5227 जयंती समारोह धूमधाम से मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:21 PM

कटिहार. मगध सम्राट जरासंध महाराज की 5227 जयंती समारोह यज्ञ साला मैदान शिव मंदिर चौक कटिहार में चंद्रवंशी समाज की ओर से धूमधाम से मनाया गया. अध्यक्षता उमेश वर्मा ने किया. इसमें मुख्य रूप से शिव शंकर रामानी, नंदकिशोर चंद्रवंशी, गंगाराम चंद्रवंशी, दुर्गा चंद्रवंशी, उमेश वर्मा, पिंटू चंद्रवंशी, सनी सिंह चंद्रवंशी, दुर्गा चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे. विजय चंद्रवंशी, राजवीर कुणाल चंद्रवंशी आदि वक्ताओं ने कहा समस्त चंद्रवंशी परिवार को मगध सम्राट जरासंध महाराज को पुजने की जरूरत है. हिंदी और हिन्दू धर्म कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जिसे हम जेठान के नाम से जानते है को ही महाराज जरासंध की जयंती मनाने की परंपरा रही है. इसलिए इसमें किसी को कोई शक संदेह नहीं होनी चाहिए. इसी दिन महाराज जरासंघ की जयंती पूरे भारतवर्ष में एक साथ मनानी चाहिए. महाभारत कालीन मगध साम्राज्य के चंद्रवंशी नरेश राजा बृहद्रत के वंश में जन्मे एक छत्र साम्राज्य प्राप्त करने वाले अखंड भारत के चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध का 5227वीं जयंती 12 नवम्बर को ही मनाया जाय. महाराज जरासंघ हम चन्द्रवंशियों के कुल देवता हैं. हमारे पूर्वज है और हम उनके वंशज है. इसलिए समस्त चंद्रवंशी परिवार को मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती में उनको पुजने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version