गोलीकांड के नामजद आरोपित गिरफ्तार
गोलीकांड के नामजद आरोपित गिरफ्तार
मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने नवाबगंज बालूटोला गोली कांड के आरोपित नईम को गिरफ्तार किया है. तीन जनवरी शाम को नवाबगंज में दो पक्षों के बीच आपसी पुरानी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. जिसमें दो व्यक्ति ओंकार यादव व अक्षय पासवान जख्मी हो गये थे. जख्मी के फर्द बयान के आधार पर तीन नामजद सहित कुल पांच अभियुक्तों के विरुद्ध मनिहारी थाना कांड संख्या 02/25 दर्ज किया गया था. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज बालू टोला निवासी नइम को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अन्य फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है