नशे में टॉल प्लाजा में हंगामा कर रहा आरोपी गिरफ्तार

नशे में टॉल प्लाजा में हंगामा कर रहा आरोपी गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | March 13, 2025 7:09 PM
an image

कोढ़ा, रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना टोल प्लाजा के पास की है, जहां युवक शराब के नशे में लोगों को गाली-गलौज कर माहौल खराब कर रहा था. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने युवक को उपद्रव मचाते देखा. चेतावनी देने के बावजूद जब उसने हंगामा जारी रखा तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.गिरफ्तार युवक की पहचान एतवारी महालदार निवासी रानीपतरा दीवानगंज मुफस्सिल के रूप में किया है. उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version