बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने में बरती गयी अनियमितता को प्रशासन शीघ्र दूर करें : जिलाध्यक्ष

बाढ़ पीड़ितों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से सुनायी समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:49 PM

कदवा. प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के बाद जीआर राशि को लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है. जीआर सूची में अनियमितता को लेकर कुछ दिन पूर्व कदवा प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड सदस्यों ने धरना भी दिया था. धरना की जानकारी पर अनुमंडलाधिकारी बारसोई दीक्षित स्वेतम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कदवा प्रखंड पहुंचकर धरना में बैठे सभी लोगों को समझाते हुए एक सप्ताह का आश्वासन दिया था. धरना के बाद शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव कदवा प्रखंड पहुंचे. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार भी पहुंचे थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के समक्ष अंचलाधिकारी से मिलकर जीआर सूची की जानकारी लिया. अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों की सूची बनी थी. जिसको जीआर राशि का भुगतान कर दिया गया है. बाकी बचे हुए लोगों की सूची तैयार करने के लिए राजस्व कर्मचारी को दे दिया गया है. जैसे ही सूची तैयार होगी सूची के अनुसार सबको भुगतान किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कदवा सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. सबसे पहले कदवा को ही प्रभावित करता है. उसके बाद ही किसी प्रखंड को प्रभावित करता है. यहां के लोग बाढ़ की स्थिति से त्राहिमाम कर रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी कदवा में जीआर सूची में अनियमितता बरती गई है. बाढ़ आने के कारण किसानों का साल भर का फसल भी बर्बाद हो चुका है. इस पर भी प्रशासन को ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अगर इस अनियमितता में सुधार नहीं होता है तो यहां के लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version