16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलने दी जायेगी प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी : अनामिका

बरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद की आवास पर पहुंचकर सुनीं लोगों की समस्या

कटिहार. किसी भी सूरत पर प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी चलने नहीं दी जायेगी. प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं को सम्मान देना ही होगा. खासकर महिला जनप्रतिनिधियों के साथ विकास का कार्य कदम से कदम मिलाकर करना होगा. यह बातें बरारी की मुख्य पार्षद बबीता कश्यप के आवास पर पटना की एमएलसी सह क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने कहीं. इस दौरान वे करीब दो घंटे तक स्थानीय दर्जनों महिलाओं से मिलकर उनका हालचाल जाना. उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि कोई भी महिला जनप्रतिनिधि हो या फिर कोई सामान्य महिला हो अपने आप को असहाय, बेवस और लाचार महसूस करेगी तो उन्हें एमएलसी होने का कोई फायदा नहीं. वे बिहार के हर व्यक्ति के समस्या के लिए हर हमेशा खड़ी हैं. कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर लोग उनसे फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या को दूर किया जायेगा. इस अवसर पर बरारी की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने उनको अवगत कराया कि बरारी नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र में कई समस्याएं है. खासकर महिलाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अपेक्षा जाहिर की. बताया कि जिले की महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है. जिससे महिला जनप्रतिनिधियों का मनोबल टूट रहा है. इससे पूर्व बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कश्यप ने सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं व लोगाें के साथ उनको शॉल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत की. पटना की एमएलसी सह क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने भगवती मंदिर बरारी पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हिटलर यादव, भगवती मंदिर सचिव पंकज यादव, मुकेश चौधरी, वार्ड पार्षद प्रदीप मंडल, राजू अंसारी, राजकुमार राय, मनीष झा, आजाद अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें