12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हर गंगे के जयघोष से गुंज उठा त्रिमोहनी संगम का उत्तरवाहिनी गंगा तट

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने त्रिमोहनी संगम उत्तरवाहिनी सहित तीनटेंगा तटों पर पहुंच कर गंगा स्नान किया.

कुरसेला. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने त्रिमोहनी संगम उत्तरवाहिनी सहित तीनटेंगा तटों पर पहुंच कर गंगा स्नान किया. सुबह से श्रद्धालुओं का जत्था त्रिमोहनी संगम तट पर पहुंचना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा तिथि के तीन दिन पूर्व तटों पर पहुंच कर गंगा सेवन किया. आवागमन की कठिनाइयों के बावजूद कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा सहित सीमावर्ती भागलपुर जिला के श्रद्धालु त्रिमोहनी संगम पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं की सेवा में रात्रि ठहराव भोजन का प्रबंध किया गया था. नगर पंचायत कुरसेला बस्ती निवासी राम सेवक मंडल, अखिलेश मंडल, सुरेंद्र मंडल, प्रमोद मंडल की ओर से त्रिमोहनी संगम तट पर 48 घंटे का अखंड रामधुन और रामायण पाठ का आयोजन किया गया. हरि कीर्तन में पत्थल टोला, मलेनिया, बसुहार मजदिया के मंडलियों ने रामधुन हरि कीर्तन में भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में चमक लाल मंडल, मनोज राय, पप्पू मंडल, धीरज मंडल, लालू मंडल, सुरेन्द्र मंडल आदि ने योगदान निभाया. भक्ति भजन के रामधुन कार्यक्रम के साथ खिचड़ी, दही-चुड़ा महाभंडारा का आयोजन किया गया था. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पार्थिव लिंग बना कर पूजा अर्चना की. हर हर गंगे हर-हर महादेव के जयघोष से गंगा का तट गुंज उठा. देव दिपावली को लेकर पूर्णिमा स्नान कर श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर अराध्य देव को समर्पित किया. इसी तरह सीमावर्ती तीनटेंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा पर गंगा स्नान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें