Loading election data...

परिवार नियोजन सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को किया जायेगा सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा व स्वास्थ्य समन्यवक बैठक का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:50 PM

कटिहार. जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले में सितंबर माह में विशेष रूप से संचालित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान सभी प्रखंड में इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी सुविधाओं का लाभ देने के साथ साथ नव दंपतियों और अस्पताल में प्रसव के लिए उपलब्ध दंपतियों को मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पहले बच्चे के जन्म और दो बच्चों के बीच आवश्यक अंतराल रखने के लिए जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया गया. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर टीबी मुक्त पंचायत बनाने, नियमित टीकाकरण में तेजी लाने और नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह, प्रभारी डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, डीएमएनई अखिलेश सिंह, डीपीसी मजहर आमिर के साथ साथ जिला एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और सहयोगी संस्था के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे. परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ देने का दिया निर्देश डीएम मनेश कुमार मीणा द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन सुविधाओं के प्रति जागरूक करते हुए इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके लिए समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी के साथ साथ विभिन्न अस्थायी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया. स्थायी सुविधा में लोगों को महिला बंध्याकरण के साथ साथ पुरुष नसबंदी के लिए भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड को किया जायेगा सम्मानित प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जे पी सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से जिले के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं के लिए लोगों को जागरूक किया जाय. उसके बाद इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करायी जाय. परिवार नियोजन सेवा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने वाले प्रखंडों को सम्मानित किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को सारथी रथ और स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है. टीबी मुक्त पंचायत करने का मिला निर्देश समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टीबी मुक्त पंचायत पंचायत बनाने पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. इसके लिए टीबी मरीज मिलने पर उन्हें चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए आसपास के लोगों को भी टीबी ग्रसित होने की स्क्रीनिंग पर ध्यान रखना चाहिए. टीबी के मरीजों को जागरूक करते हुए नियमित दवा सेवन के साथ बेहतर पोषण आहार सेवन करने के लिए जागरूक करने पर बल देते हुए ज्यादा पंचायत टीबी मुक्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version