बलिया बेलौन शेखपुरा के विशनपुर गांव की चांदनी देवी 21 वर्ष की शादी दो वर्ष पहले जलकी पंचायत की पोरला गांव में सुबोध शर्मा से हुई थी. अचानक उसकी मौत की सूचना पर मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतिका की मां सीमा देवी ने बताया की ससुराल में उसकी बेटी के साथ दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारपीट करने की सूचना मिली रही थी. 16 जनवरी से बेटी ससुराल से गायब थी. उनके ससुराल वालों ने 18 जनवरी को इसकी सूचना मोबाइल पर दिये जाने के बाद लगातार खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली. इस बीच वाट्सएप पर लावारिस शव की पहचान करने पर उनके कपड़ों से पहचान होने पर बुधवार को कटिहार से शव को परिजन के हवाले किया गया. शेखपुरा मुखिया पति अरब आलम ने बताया की उसकी हत्या हुई है, या आत्महत्या के लिए मजबुर किया है. मृतिका की मां के द्वारा आजमनगर थाना में आवेदन देकर इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोषी को सख्त सजा देने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है