कटिहार. डीएस कॉलेज के सहायक डॉ एए ओंकार साथ एजेंसी कर्मी सज्जाद अंसारी ने प्राचार्य के सामने दुव्यवहार करने व धमकी देनी का मामला अब जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को कर्मचारी संघ द्वारा इसके खिलाफ तीन घंटा तक काम बंद करने के बाद तालाबंदी की तैयारी की जा रही है. डीएस कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव, सचिव सुधीर रमाणी, प्रकाश सिंह, अनिल यादव, संदीप सिंह झा, बीएल महतो, डॉ एए ओंकार समेत अन्य कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य को मौखिक रूप से अवगत कराया गया कि अगर सोमवार तक एजेंसी कमी को प्राचार्य कक्ष से नहीं हटाया गया. मंगलवार की सुबह से कॉलेज में तालाबंदी कर दिया जायेगा. डॉ एए ओंकार ने बताया कि एक ही समय में बीसीए, बीएड, महाविद्यालय और इग्नू में कार्य उक्त कर्मी से कार्य लिया जा रहा है. साथ ही उसे चार जगहों से किस मद में भुगतान किया जा रहा है. इस पर भी सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के कंम्प्यूटर के पासवर्ड, आइडी व मेल देखरेख उक्त कर्मी द्वारा किया जाता है. जिस पर नियमित कर्मचारियों के बीच आक्रोश है. उन्होंने बताया कि इस तरह से महाविद्यालय की सुरक्षा खतरे में पड़ जाने की संभावना प्रबल बन रही है. कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए प्राचार्य को अवगत कि उक्त कमी द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्राचार्य कक्ष के कम्प्यूटर कक्ष में पनाह दिया जाता है. इससे महाविद्यालय प्रशासन व प्रबंधन की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है. मामले में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह की माने तो यह मामला उनके संज्ञान में आया था. उक्त कर्मी को डांट फटकर लगाते हुए सहायक से माफी मांगने को लेकर निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है