केबी झा कॉलेज का कई विभाग शिक्षक विहीन संचालित हो रहा है. शिक्षकों की कमी इतनी है कि पढ़ाई के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. जिस विभाग में शिक्षक हैं. उस विभाग को देखने वाला कोई नहीं है. ऐसा इसलिए कि रसायन शास्त्र विभाग में पिछले कई माह से ताला लटका हुआ है. कॉलेज प्रबंधन की उदासीन रवैया का नतीजा है कि इस विभाग के ताले की चाभी कॉलेज में नहीं होकर उक्त विषय के शिक्षिका के घर रोहतास जिला में है. ताला बंद रहने का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. शिक्षकों की माने तो रसायन शास्त्र में अतिथि शिक्षिका एक जुलाई से ही अवकाश पर हैं. साथ ही उसी दिन से उक्त विभाग में ताला लटक रहा है. प्रधान सहायक द्वारा उनकी उपस्थिति प्रतिदिन विवि को ऑनलाइन भेजी जा रही है. जिसमें सूचना देकर जाने को लेकर कोट किया जा रहा है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन से लेकर प्रशासन की मिलीभगत से नकारा नहीं जा सकता है. एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, नकूल कुमार, विशाल कुमार समेत अन्य ने सवाल खड़ा करते हुए कॉलेज प्रबंधन से छात्रों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया है. उनलोगों ने बताया कि एक जुलाई से ही उक्त विषय में प्रतिनियुक्त अतिथि शिक्षिका विभाग में ताला जड़कर अपने गृहजिला रोहतास में है. कॉलेज प्रशासन को भनक लगने के बाद भी विवि को सूचना देकर जाने से सम्बंधित अवगत कराया जा रहा है. इससे वर्ग संचालन को आने वाले छात्र- छात्राएं परेशान हो रहे हैं. उनलोगों ने विवि के कुलपति से इस ओर संज्ञान लेते हुए कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. मामले में प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि उक्त शिक्षिका एक जुलाई से ही अवकाश पर है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया है कि उक्त विभाग की चाभी भी शिक्षिका के पास ही है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मालूम होने पर शुक्रवार को प्रभारी प्रधान सहायक से उक्त शिक्षिका के विरुद्ध नोटिस भेजने को लेकर आदेश निर्गत किया है. इधर पीयू के कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह एक गंभीर मसला है. किसी भी विभाग की चाभी कॉलेज में होनी चाहिए. किन परिस्थिति में विभाग की चाभी जिले से बाहर ले जाया गया. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन को जवाब देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है