बरारी : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के मुखिया ने पंचायत में कोरोना के विरूद्ध कार्य शुरू किया. पंचायत को सेनिटाइज करने का कार्य शुरू कराया. लक्ष्मीपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में पूरे पंचायत को सेनिटाइज करने का संकल्प के साथ गांव में शुरू कराया. मुखिया रेखा देवी, उपमुखिया प्रवीण मेहता, शिक्षक सह पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरे पंचायत में साबुन का वितरण कर सेनिटाइज का काम शुरू है. पंचायत के लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को जागरूक भी किया गया. इस कार्य में पंचायत की समिति सदस्य दयानंद पासवान, काजल कुमारी, सरपंच श्यामा देवी, वार्ड सदस्य चन्द्रकिशोर यादव, कुन्दन रविदास, असलम प्रवेज, राजेन्द्र मंडल, स्वरूपा, संजीव कुमार चौधरी ने टोला टोला जाकर सेनिटाइज कराया.
रेल पुलिस ने गरीबों को कराया भोजनबरारी.महामारी का रूप कोरोना वायरस के विरुद्ध लॉक डाउन में गरीब बेसहारा लोगों को भोजन करा आरपीएफ रेल थाना नवगछिया के इंस्पेक्टर ने मानवता का हाथ बढ़ा करा रहे भोजन. कोरोना का कहर से देशब्यापी लॉक डाउन में गरीबों, दुखियों को मदद को रेल आरपीएफ पुलिस मानवता का हाथ बढ़ाते हुए नवगछिया स्टेशन परिसर में भोजन करा रहे है. नवगछिया रेल आरपीएफ थाना इंस्पेक्टर पीएस दूबे ने बताया कि लॉक डाउन के कारण कई दिहाड़ी मजदुर, गरीब, दुखिया आदि लोगों को स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसन मेन्टेन कराते हुए सैकड़ों लोगों को अब तक भोजन कराया गया है.
मजदूरों के बीच बांटे राशन बरारी. पूर्वी बारीनगर पंचायत की आश्नमटोला में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवार को वार्ड सदस्य ने सूखा राशन बांटा. प्रखंड के आश्रमटोला वार्ड-8 की सदस्या ललिता देवी, वार्ड प्रतिनिधि कुमोद साह ने अपने निजी कोष एवं लोगों के सहयोग से वार्ड के गरीब, वंचित परिवारों को सूखा राशन का पैकेट दिया. वार्ड सदस्य ने बताया कि कोरोना का संक्रमण के साथ लॉक डाउन लगने से सभी बेरोजगार हो गए हैं. खाने की समस्या देख सभी को सूखा राशन में चावल, दाल, सब्जी, मुड़ी, तेल मुहैया कराया गया है. इस दौरान राजेन्द्र मेहता, भोला मेहता, सोनू साह, बमबम मेहता सहित लोग सहयोग से घर घर राशन पहुंचाया गया.
सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील फोटो 31 कैप्सन- कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते बरारी. प्रखंड का सदर पंचायत बरारी की मुखिया किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन बरारी में आयोजित समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण पर अब तक किये कार्यों एवं प्रवासी मजदूरों की स्थिति से क्रमवार चर्चा किया गया. वार्ड वार समीक्षा के दौरान पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, सेविका, आशा, फेसिलेटर, टोला सेवक को अपने अपने कार्यक्षेत्र में कर्तव्य पर बने रहने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने को प्रेरित करने को कहा गया. मुखिया ने कहा कोरोना से जीत तभी संभव हैं. जब हम सभी सोशल डिस्टेन्स का पालन करेंगे.
बरारी हाट पर पुलिस ने संभाली कमान फोटो 32 कैप्सन-मौके पर उपस्थित पुलिस बरारी. प्रखंड का व्यस्तम सब्जी बाजार बरारी हाट में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने, भीड़ जमा रहने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटे. प्रखंड नोडल पदाधिकारी कमलेश कुमार वर्मा, सीओ अमरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया. ध्वनिविस्तारक यंत्र से घोषणा करते रहे अधिकारी सामान लेकर घर की ओर प्रस्थान करें. बिना काम के सड़क पर विचरण करने वालों पर सख्ती से निपटा जायेगा. सामान खरीदते वक्त सोशल डिस्टेन्स का पालन करें. गोल घेरा में खड़े होकर सब्जी की खरीदारी करें. बचाएं तभी संक्रमण से देश को जीत मिलेगी.