भीड़ देख कर गदगद दिखें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के हाथों पर्चा मिलने के बाद खिले उठे विस्थापित परिवाराें के चेहरे
हरजीत सिंह, बरारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरारी प्रखंड के 5279 व कुरसेला प्रखंड के 353 बाढ़ से विस्थापित परिवारों को आवासीय भूमि पांच-पांच डिसमिल भूमि का पर्चा वितरण किया. वर्षों से विस्थापित परिवार आशियाना के लिए तरस रहे थे. उन्हें अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मुख्यमंत्री के हाथों पर्चा मिलने के बाद विस्थापित परिवाराें के चेहरे खिले उठे. कई विस्थापित परिवारों के आंख से आंसू निकल पड़े. मुख्यमंत्री ने बरारी के देबड़ाधार पर पुल निर्माण सहित कई योजना की सौगात दी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पंडाल में खचाखच भीड़ थी. पंडाल के बाहर भी सैकड़ों लोग खड़े थे. समस्या का आवेदन देने आये लोग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देख अधिकारी को आवेदन लेने का निर्देश दिया. जदयू के कई दिग्गज नेताओं को इंट्री नहीं मिलने से आक्रोश देखा गया. जमीन का पर्चा लेने आये कई विस्थापित परिवारों को पर्चा नहीं मिला तो नाराजगी के साथ घर लौटे. विधायक विजय सिंह ने मुख्यमंत्री के स्वागत में संबोधन कर काढ़ागोला घाट व पीरपैंती के बीच गंगा पर पुल निर्माण, बांध, रेलवे किनारे, सड़क किनारे बसे विस्थापित परिवारों को आवासीय जमीन, देवड़ाधार पुल निर्माण, बरारी को अनुमंडल व सेमापुर को प्रखंड बनाने, समेली में डिग्री कॉलेज आदि मांगों को रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बरारी की जनता की इतनी संख्या देख मैं गदगद हूं. उन्होंने कहा बरारी, कुरसेला, समेली प्रखंड सह अंचल के नये भवन का जल्द निर्माण होगा. विधायक ने मखाना से बनाया गया दस फीट का माला मुख्यमंत्री को पहनाया. वर्षों बाद भूमिहीन परिवार को जमीन का पर्चा दिये जाने की खबर पर करीब पांच हजार पर्चा लेने पहुंचे. गरीब परिवार में पच्चीस लोगों को जमीन पर्चा मुख्यमंत्री द्वारा अपने हाथों से दिया गया. शेष लोग काफी नाराज दिखे. बंदोवस्त पर्चा के लिए गंगा पार बकिया सुखाय, मोहना चांदपुर, कांतनगर, बैसागोविंदपुर, शिशिया, बिसनपुर, रौनिया, उत्तरी एवं दक्षिणी भंडारतल, गुरुमेला, पूर्वी बारीनगर, लक्ष्मीपुर पंचायत आदि के लोगों ने बताया कि पर्चा नहीं मिला. कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर फुलवरिया से डाक बंगला चौराहा तक गंगा दार्जलिंग सड़क पर कई जगह तोरण द्वार एवं बेरिकेटिंग लगाया गया था. पंडाल में करीब चार हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजना का रिमोट दबाकर शिलान्यास व उद्घाटन किया. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ प्रदेश अध्यक्ष ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा फोटो 10 कैप्शन- मांग पत्र सौंपने पहुंचे स्वयं सेवक. बरारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीएम कॉलेज के कार्यक्रम में बुधवार को प्रदेश सांख्यिकी स्वंय सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने मिलकर मांग पत्र सौंपा. पटना खुसरूपुर से आये प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आश्वस्त किया. अध्यक्ष ने बताया कि मांग पत्र में बताया गया हैं कि न्यायालय के शरण में गये. विभिन्न विभागों के लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के पूर्व के आदेश से बी राजेन्द्र जी की अध्यक्षता में गठित त्रि-सदस्ययी कमेटी की अनुसंशा को शीघ्र लागू कर सांख्यिकी कर्मी को भुखमरी, दयनीय स्थिति में जीवन जीने को विवश हैं. घर एवं समाज में उपहाश के पात्र बने हुए हैं. मौके पर राज कुमार जयसवाल, प्रिय रंजन मिश्रा, रौशन कुमार, हेमंत कुमार चौधरी, उमेश पासवान, देवकांत जूसेला सहित सांख्यिकी कर्मी ने मुख्यमंत्री से अविलंब कार्रवाई की अपील की. समाजसेवी राजकिशोर यादव को प्रशासन ने किया नजर बंद बरारी. गांधी ग्राम निवासी समाज सेवी सह किसान व आंदोलनकारी राजकिशोर यादव को मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने नजर बंद कर दिया. राजकिशोर ने आरोप लगाया कि जनता की आवाज बनकर उनकी समस्या का निदान कराने से प्रशासन का रोकना कहां तक जायज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है