मतदान के तीसरे दिन भी कोढ़ा में जीत हार का मंथन रहा जारी

मतदान के तीसरे दिन भी कोढ़ा में जीत हार का मंथन रहा जारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:47 PM

कोढ़ा. पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद तीसरे दिन सोमवार को भी कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों चाय-पान की दुकानों, खेत-खलिहानों सामुदायिक भवन आदि जगहों पर प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर मंथन जारी है. प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों से लेकर गलियों व चौपालों में चुनाव के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. एक तरफ राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाना भी मतदान के गणित को सुलझाने में लगे हैं. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवी तबका भी शामिल है. सबका अपना-अपना तर्क है, सबके अपने-अपने दावे हैं. चर्चा के इस बाजार में कहीं कोई हार रहा है तो किसी की जीत भी हो रही है. अलबत्ता सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है, जो आने वाले चार जून को खुलेगी. दरअसल, हार-जीत की गणना जनचर्चा में बीते शुक्रवार को मतदान के बाद शाम से ही तेज हो गयी है. इससे पहले लोग अपने-अपने संपर्क वालों से मोबाइल पर चुनाव की खुफिया रिपोर्ट एवं तासीर जानने की जुगत में लगे रहे कि किस विधानसभा में किसका पलड़ा भारी रहा. चौपालों पर हार-जीत की गणना करने वाले कई लोग तो इतने अति उत्साहित हैं कि अपने प्रत्याशी के समर्थकों को जाकर जीत की अग्रिम बधाई भी दे आये हैं. चर्चा में जातिगत वोट को मुख्य आधार बनाया जा रहा है और अपने-अपने तर्क व तरीके से उस वोट पर अपने प्रत्याशी का दावा ठोंका जा रहा है. हालांकि लोगों के बीच चर्चा में यह बात भी सामने आ रही है कि जीत-हार का अंतर ज्यादा मतों से नहीं होगा. कोई पचास हजार तो कोई एक लाख तो कोई डेढ़ लाख के अंतर की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस प्रकार चर्चाओं एवं कयासों का दौर जारी है. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 3163 मतदाता है जिसमें दो लाख 2060 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version