Loading election data...

क्षमता से काफी कम मिल रही शहर को बिजली

पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रबंधक निदेशक को लिखा पत्र, समस्याओं से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:57 PM

कटिहार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में क्षमता से काफी कम बिजली आपूर्ति होने से बिजली की व्यवस्था चरमरायी हुई है. निगम क्षेत्र में करीब एक सौ दस मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन महज साठ मेगावाट बिजली मिलने से बिजली को लेकर आमजनों के बीच हाहाकार है. इसको देखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह सह प्रबंधक निदेशक संजीव हंस को पत्र लिखकर अवगत कराया है. साथ ही बताया है कि कटिहार जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के कार्य क्षेत्र कटिहार नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण आमलोग त्रस्त हैं. इस भीषण गर्मी में विद्युत उपभोग क्षमता अधिकतम बढ़ जाने के कारण केबल एवं ट्रांसफॉर्मर पर काफी दबाव पड़ रहा है. इससे लगातार केबल टूट रहे हैं. इसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है. आमजनों का विद्युत आपूर्ति के अभाव में नियमित दिनचर्या बाधित हो रहा है. साथ ही विद्युत प्रमंडल कटिहार को एक सौ दस मेगावाट विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है. लेकिन अधिकतम साठ मेगावाट ही विद्युत आपूर्ति हो रहा है. जिससे निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रहा है. कटिहार में केबल की क्षमता बढ़ाने, लगभग बारह प्रमुख स्थानों पर दो सौ किलो मेगावाट का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन तथा कटिहार के मांग के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने की अविलंब आवश्यकता है. जिससे इस भीषण गर्मी में आमजनों को निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति हो सके. इस संबंध में तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version