25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ियां देख आयुक्त ने बीडीओ को लगायी फटकार

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई

आजमनगर. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया संजय दुबे ने रूटिंग इंस्पेक्शन के तहत आजमनगर प्रखंड के विभिन्न विभागों का बुधवार को जायजा लिया. प्रखंड, अंचल, आपूर्ति, आरटीपीएस सहित कई अन्य कार्यालयों की निरीक्षण की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुमार मुकेश समेत कई अन्य पदाधिकारियों को फटकार लगायी. निरीक्षक को पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त को देख प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पूर्णिया कमिश्नर के आने की सूचना पाकर महीनों विभागों के चक्कर काट रहे लोगों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में देखी गयी. लोग शिकायत पत्र लेकर चक्कर लगाते दिखे. घंटों तक जांच क्रम जारी रहा. जांच के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत कितने शौचालय बनाये गये. कितने का निर्माण लंबित है. उसका स्पष्ट जवाब प्रखंड समन्वयक से नहीं मिलने पर कमिश्नर आग बबूला हो गये. पाये गये अनियमितता एवं कर्मियों की जांच कर अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम के जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद किस पर गाज गिरती है. दोषी पाये जाने पर किस प्रकार होगी कार्रवाई. सोशल एक्टिविस्ट अजहर नजामी मुखिया महबूब आलम एवं मुखिया प्रतिनिधि इजहार आलम ने भ्रष्टाचार, राशन कार्ड एवं विद्यालय भवन निर्माण आदि सहित कई अन्य मामलों को लेकर लिखित आवेदन देकर प्रमंडल आयुक्त को अवगत कराया. साथ ही प्रखंड कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने कि अपील की. इस मौके पर बारसोई एसडीओ दीक्षित श्वेताम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश, अंचलाधिकारी रिजवान आलम, कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम, आईसीडीएस, कृषि सहित दर्जनों प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दलबल के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें