मानसूनी की पहली बारिश में ही निगम की सड़कों का हाल हुआ बदहाल

पीसीसी व खरंजा सड़क की बारिश ने खोल दी गुणवत्ता की पोल

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:33 PM

कटिहार. मानसूनी बारिश से निगम की सड़के बदहाल हो गयी है. पीसीसी हो या खरंजा बारिश ने गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. माह दो माह पूर्व बनी पीसीसी सड़क से गिट्टी बाहर निकल गयी है तो वर्षों पुरानी बनी सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. हाल फिलहाल में विभिन्न वार्डों में बनी करोड़ाें रुपये से पीसीसी सड़क की हालत भी खराब हो जाने से आमजन निर्माण को लेकर जांच की आवाज उठा रहे हैं. साथ ही इतनी जल्द खराब हो रही सड़क को देख लोग हैरान हैं. मालूम हो कि निगम प्रशासन द्वारा सबसे अधिक विकास सड़क निर्माण व शौचालय निर्माण कर किया है. सभी वार्डों के कच्ची सड़क को खरंजा करने को लेकर योजना में शामिल कर कार्य शुरू करा दिया गया है. इससे पूर्व कई वार्ड में पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है. उन सड़कों की हालत काफी खराब है. पार्षदों में शोभा देवी, पार्षद पति मनोज कुमार मिश्रा, वार्ड नम्बर दो के मुसर्रत जहां के अलावा आमजनों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में कई सड़क दो से तीन माह पूर्व बनी है. बारिश के दौरान उक्त सड़क से गिट्टी बाहर निकलने लगी है. सबसे बुरा हाल वार्ड 28 में बनी एक पीसीसी सड़क की है. इसी वार्ड के बड़ी बाजार एक सड़क की जर्जरता इस तरह है कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. इसी तरह वार्ड 41 में कई सड़कों का निर्माण कर जाल बिछाया गया. लेकिन इन सड़कों की मानसून की पहली बारिश से हवा निकल रही है. ऐसा वार्ड के लोगों का कहना है. कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड 41 में कई पीसीसी सड़क बनी जरूर, लेकिन अब इसकी हालत खराब हो गयी है.

कलवर्ट साफ नहीं होने और निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव

वार्ड 30 निगम को सबसे अधिक राजस्व देने वाला वार्ड है. इसी वार्ड में सब्जी मंडी से लेकर फलों की मंडी सजायी जाती है. न्यू मार्केट सड़क का आरसीडी की ओर से चौड़ीकरण किया गया है. बुडको द्वारा बगल से ड्रेनेज निर्माण किया गया. बन रहे ड्रेनेज के दौरान डायवर्सन को साफ नहीं किये जाने और पुराने नाले को ड्रेनेज में नहीं मिलाने के कारण तीन दिन बाद भी सड़क पर जलजमाव है. जिसका नतीजा है कि व्यापारी से लेकर आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह हो या शाम आमजनों के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ रहा है. निगम से शिकायत के बाद नाले की सफाई की जाती है. लेकिन निकासी नहीं रहने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है. इतना ही नहीं मॉल के साथ कटरे में पानी प्रवेश करने से उनलोगों का गुस्सा परवान पर है.

मंथर गति से हो रहा खरंजा का निर्माण

वार्ड दो में कई जगहों पर खरंजा सड़क का निर्माण किया जा रहा है. करीब तीन माह पूर्व शिलान्यास किया गया. निर्माण कार्य मानसून में शुरू करने के कारण उनलोगों को अपने ही घर में प्रवेश करने को लेकर कठिनाई हो रही है. वार्ड के लोगों का कहना है कि एक साथ कई जगहों पर खरंजा निर्माण होने के कारण संवेदक द्वारा कार्य में गति नहीं लायी जा रही है. एक दिन एक जगह तो दूसरे दिन दूसरे जगह निर्माण कार्य कराने से विलम्ब हो रहा है. बारिश होने के कारण उनलोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. उनलोगों की बाइक, चार चक्का गैरेज या दूसरे के घरों में रखने की मजबूरी बनी हुई है. उनलोगों ने ऐसे संवेदकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग निगम प्रशासन से की है.

कहते हैं नगर आयुक्त

बरसात से पूर्व कई जगहों पर खरंजा निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था. संवेदक को इस कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया था. नगर निगम क्षेत्र के वैसे वार्ड जहां बारिश के दौरान सड़क की हालत खराब हुई है. चिह्नित कर मरम्मत कराने की दिशा में पहल की जायेगी.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version