Loading election data...

दिन चढ़ने के साथ मतगणना केंद्र पर बढ़ती गयी समर्थकों की भीड़

राउंड में बढ़त बनाने के साथ समर्थकों में बढ़ रहा था उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:11 PM

कटिहार. लाेकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तीनगछिया बाजार समिति के बाहर दिन का सूर्य चढ़ने के साथ बढ़ता चला गया. पहले एनडीए के जदयू प्रत्याशी लगातार 12 से अधिक राउंड तक बढ़त बनाये हुए थे. प्रत्येक राउंड में बढ़त बनाने के साथ उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ता ही चला जा रहा था. उनके खेमे में तब मायूसी छा गयी जब एका-एक मतगणना केंद्र से 16 वें राउंड में यह बात बाहर आयी कि 30 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर आगे चल रहे हैं. यह बात फैलते ही दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मतगणना स्थल पर जुटने लगी. अंतिम दौर में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को करीब 42 लाख मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल कर ली. इसके बाद कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी तो जदयू व एनडीए खेमे में मायूसी छा गयी.

प्रत्येक राउंड की मतों की गिनती देने में जिला प्रशासन रहा फेल

मतगणना के आंकड़े देने में जिला प्रशासन इस बार फेल साबित हुआ है. मतगणना 10वें राउंड बीत जाने पर दो राउंड के ही आंकड़े दे रहा था. दूसरे जिलों की तुलना में कटिहार में मतदान के आंकड़े लेने में मीडिया कर्मियों के पसीने छूट गये. मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया सेंटर तक मतगणना की रिपोर्ट हाथ से लिखकर घंटों बाद पहुंचाये जा रहे थे. मानो मीडिया कर्मियों को आंकड़े देकर प्रशासन कोई मेहरबानी कर रहा हो. जिसके कारण पूरे दिन पत्रकारों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

सुबह में मतगणना केंद्र के बाहर छाया रहा सन्नाटा

तीनगछिया बाजार समिति मतगणना केंद्र के बाहर सुबह आठ बजे सिर्फ पुलिस पदाधिकारी व जवान दिख रहे थे. आसपास लोगों की भीड़ नग्न रही. दरअसल, आधा किलोमीटर दूर ही वाहनों को बेरिकेटिंग लगा कर रोक दिया जा रहा था. एक साथ लोगों को मतगणना केंद्र के बाहर आने पर भी रोक थी. जिसके कारण मतगणना केंद्र के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. यह स्थिति दोपहर तक करीब-करीब बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version