मां के दर्शन के लिए आज खुलेंगे मंदिरों के पट

दुर्गापूजा : नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की गयी पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:50 PM

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा एवं भक्तिभाव से किया गया. विभिन्न मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालु दुर्गापाठ सुनने के लिए जुटे. नवरात्र को लेकर बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपने घर पर भी कलश स्थापन कर पूजा-अर्चना में तल्लीन रहे. उपासना के साथ श्रद्धालु पूरी निष्ठा में रहकर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना कर रहे है. दूसरी तरफ रात्रि में बेल पूजा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को अनुष्ठान के साथ स्थापित किया गया. शहर के कई पूजा पंडालों का उद्घाटन भी देर रात तक होता रहा. दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट रही. बुधवार को सप्तमी है. इसी दिन सवेरे से मां दुर्गा का पट दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. हर तबके में मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए उत्साह का माहौल है. दूसरी तरफ मां दुर्गा के भक्तजन एवं श्रद्धालु बुधवार को मां दुर्गा के सातवें रूप में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करेंगे. इस बीच दुर्गापूजा के नजदीक आने के साथ ही लोगों में काफी उत्साह है. बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. शहरी क्षेत्र के कई बाजारों में तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. खासकर कपड़े व मिठाई के दुकानों में अधिक भीड़ देखी जा रही है.

आज होगी शक्ति की देवी मां कालरात्रि की पूजा

मां दुर्गा की सातवां रूप मां कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं. बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जायेगी. श्रद्धालु नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना करते है. बताया जाता है कि इस दिन साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित रहता है. इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है. देवी कालरात्रि को व्यापक रूप से माता देवी काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृत्यु, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है. रौद्री और धुमोरना देवी कालरात्रि के अन्य प्रसिद्ध नामों में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version