12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर को लेकर परीक्षा विभाग की तैयारी की खुल गयी कलयी

करीब 45 मिनट बाद छात्रों से ले ली गयी कॉपी, छात्र संगठनों ने छात्रों की समस्याओं पर जतायी चिंता

कटिहार. यूजी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा जून 2024 की परीक्षा को लेकर की गयी पूर्णिया परीक्षा विभाग की परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में ही कलयी खुल गयी. पहली पाली सुबह दस से अपराह्न एक बजे की परीक्षा के दौरान वाणिज्य संगठन के जगह मॉकेटिंग का प्रश्न पत्र दिये जाने के कारण छात्र छात्राओं में ऊहापोह की स्थिति हो गयी. इसकी शिकायत के बाद भी कई परीक्षा केंद्रों पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण छात्र संगठनों ने पीयू के परीक्षा विभाग में शिकायत की गयी. जिसके बाद करीब 45 मिनट के अंदर ही विवि पूर्णिया परीक्षा विभाग द्वारा कुलपति के आदेश पर अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर स्नातक द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 की परीक्षा दे रहे उक्त विषय के सभी छात्रों से कॉपी ले लिये जाने के कारण हड़कंप मच गयी. अभाविप के सदस्यों को इसकी सूचना मिलने पर विवि प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली. अभाविप के एसडब्लू मेंबर विनय कुमार सिंह, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, रोहन प्रसाद समेत अन्य ने परीक्षा विभाग पूर्णिया पर आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. इससे पूर्व भी कई बार प्रश्नपत्र गलत दिये जाने, दूसरे विषय की जगह दूसरे विषय के प्रश्नपत्र दिये जाने के कारण छात्रों को परेशानी होती रही है. विवि पूर्णिया परीक्षा विभाग को इसमें सुधार और मुकम्म्ल तैयारी करने की और जरूरत है. इधर केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक जितेश कुमार ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी. इस दाैरान केबी झा कॉलेज केंद्र पर चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. मालूम हो कि जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर चार अंगीभूत व पांच संबद्ध महाविद्यालयों के परीक्षार्थी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर जून परीक्षा 2024 की परीक्षा में भाग ले रहे हैं. मामले में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि सोमवार 22 जुलाई के प्रथम पाली में होने वाली एमजेसी द्वितीय वाणिज्य विषय बिजनेस ऑगेनाइजेशन एंड मैनेजमेंट की परीक्षा अपरिहार्य कारणवस स्थगित कर दी गयी है. अब यह परीक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर तीन अगस्त के प्रथम पाली में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें