नौ प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
सूरज गुप्ता, कटिहार. शहर के तीनगछिया स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने की तैयारी का दावा जिला प्रशासन ने किया है. मतगणना केंद्र में मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम सोमवार को भी जारी रहा. कटिहार संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छह विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाये गये है. विधानसभा वार बनाये गये मतगणना हॉल में 14-14 टेबल लगाये गये है. इन 14 टेबल पर मतगणना होगी. 14 टेबल को चारों ओर जाली से घेराबंदी की गयी है. मतगणना हॉल में किसी भी तरह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी. प्रत्येक विधानसभा मतगणना हॉल में 14 टेबल के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी का भी टेबल रहेगा. मतगणना हॉल के समीप ही कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर बनाया गया है. कंट्रोल रूम से मतगणना के बाद औपचारिक रूप से रुझान की उद्घोषणा होती रहेगी. मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मतगणना की स्थिति से अवगत भी कराया जायेगा. यह भी कहा गया है कि मीडिया कर्मियों की टोली बनाकर मतगणना हॉल का भ्रमण कराया जायेगा. मतगणना से पूर्व सोमवार को भी मतगणना स्थल पर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैयारी का जायजा लेते रहे. साथ ही डीएम सहायक निर्वाची पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे.
प्रशासनिक कक्ष में रहेंगे आरओ व प्रेक्षक
सुरक्षा गार्ड के विश्राम के लिए चिह्नित भवन के सामने पश्चिम दिशा में एक भवन है. इसमें प्रेक्षक महोदय के लिए दो प्रेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी का एक कक्ष तथा कम्प्यूटर कक्ष है. प्रेक्षक कक्ष एवं प्रशासनिक कक्ष के पूरबी भाग के पास से बेरिकेडिंग की गयी है. उक्त बेरिकेडिंग के बाहर पूरी लंबाई में एवं प्रशासनिक कक्ष के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त स्थल पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस बल विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे.इन स्थानों पर रहेगी बैरियर
विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण की दृष्टिकोण से कई स्थानों पर बैरियर (ड्रॉप गेट) की व्यवस्था की गयी है. मतगणना हॉल जानेवाले मार्ग में चाय दुकान के पास (पश्चिम-उत्तर कोण), मतगणना हॉल के पूरब-दक्षिण कोण रोड पर (ताड़ के पेड़ के पास), बाजार समिति गेट से फसिया जानेवाली रोड़ पर (गोदाम के पास), बाजार समिति गेट के आगे फसिया रोड, बाजार समिति गेट से भोराबाड़ी जानेवाली रोड के दाहिने तरफ मैदान में जानेवाली स्थान, एमएस गुप्ता भण्डार, तीनगछिया रोड, काली मंदिर के पास, तीनगछिया रोड, ओम साई भण्डार-मीना सदन तीनगछिया रोड आदि स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर लाठी बल के साथ रहकर विधि-व्यवस्था के साथ अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पाधिकारी एवं पुलिस बल को यह भी निर्देश दिया गया है कि अधिकृत वाहन के अतिरिक्त उम्मीदवार सहित किसी भी वाहन को मुख्य द्वार की ओर नहीं जाने देंगे. साथ ही कोई भी व्यक्ति बेरिकेटिंग को फांदकर नहीं आने पाये. यह सुनिश्चित करेंगे.यहां होगी वाहनों की पार्किंग
यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम बनाये रखने तथा मतगणनास्थल पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए दो स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. एक काली मंदिर परिसर वाहन पार्किग कटिहार शहर से चौधरी मुहल्ला होकर जानेवाले मतगणना कार्य में शामिल पदाधिकारी व कर्मी के वाहन के पार्किंग के लिए काली मंदिर परिसर में पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है. दूसरा पार्किंग स्थल राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, डहेरिया मैदान को बनाया गया है. कटिहार-मनिहारी की ओर से भट्टा चौक होकर आने वाले मतगणना कार्य में शामिल पदाधिकारी, कर्मी एवं मतगणना अभिकर्ता के वाहन के पार्किंग के लिए राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, डहेरिया के मैदान में पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है. इस पार्किंग स्थल में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के वाहन भी पार्किंग किये जायेगे.समाहरणालय में भी काम करेगा नियंत्रण कक्ष
मतगणना केंद्र के अलावा समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील करते हुए प्रभारी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी प्रकार के सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 पर संपर्क किया जा सकता है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकीय सुविधा मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है